प्रतिलिपि के साथ:
सारांश:
Dr Manish Kumar Gupta मुझे कविता लिखना पसंद है| हमने लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज से बी. एच. एम. एस. किया है | और लखनऊ मे ही होम्योपैथिक प्राइवेट प्रैक्टिस करता हूँ | जिन्दगी की बहुत सारी ख्वाहिशें होती हैं, कुछ पूरी हो जाती हैं और कुछ को पूरा करने में पूरा जीवन गुजर जाता है। हमारी भी सिर्फ एक छोटी सी ही ख्वाहिश है दुनिया में नाम कमाना चाहे वो कविता या कहानी के माध्यम से हो या किसी और माध्यम से । क्या लिखता हूँ कैसे लिखता हूं मुझे भी नहीं मालूम बस जिन्दगी के कुछ खट्टे मीठे अनुभव है जो खुद ब खुद कागजों मे उतर आते हैं।