बेड पे लेटा हुआ गर्दन मोबाइल की स्क्रीन पे झुकी हुई 9 घण्टे की शिफ्ट के बाद थका हुआ जिस्म सिर्फ आंखे और उंगलियां मोबाइल की स्क्रीन पे हरकत कर रही थी हर रोज़ की तरह मूड फ्रेश करने के लिए FB स्क्रॉल कर रहा था। पर यहाँ भी अब ऐसा कुछ रहा नही रोज वही सेल्फी वाले टेढ़े चेहरे देख कर बोर हो चुका था।